बगहा, मई 28 -- बैरिया। बगही निमिया टोला वार्ड-9 में एक युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई है। बताया जाता है कि बगही निमिया टोला निवासी अमेरिका चौधरी का पुत्र महाराजा कुमार (20) गांव के ही महेश चौधरी के दरवाजे पर गया था। महेश चौधरी के दरवाजे पर कथा मटकोर का आयोजन हुआ था। जिसमें नाच गाना का कार्यक्रम हो रहा था। उसी में महाराजा कुमार भी शामिल हुआ था। देर रात में महाराजा कुमार को बेहोशी की हालत में देख वहां के लोगों ने उसे युवक को इलाज के लिए बेतिया लेकर चले गए। सुबह महेश चौधरी के लोगों द्वारा महाराज के परिजनों को सूचना दी गई कि महाराजा कुमार की मौत हो गई है। इसके बाद महाराजा कुमार के घर वाले बेतिया जाकर उसके शव को गांव में ले कर आए । इसकी सूचना पुलिस को परिजनों ने दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है । थानाध्...