धनबाद, नवम्बर 27 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समीप स्थित जलमीनार की सीढ़ी पर बुधवार की सुबह बीसीसीएल कर्मी मायाराम (60) का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जलमीनार की सीढ़ी की रेलिंग से गमछे का एक छोर बंधा था, दूसरा छोर मृतक के गले में था। शव सीढ़ियों पर सीधा पड़ा था। इस वजह से कई संदेह उत्पन्न हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के गले पर फंदे का निशान नहीं है। इस वजह से मामला सामान्य आत्महत्या जैसा प्रतीत नहीं होता। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मायाराम बीसीसीएल की लोयाबाद कोलियरी में स्विचमैन के पद पर कार्यरत थे। वह एक जनवरी 2026 को रिटायर होने वाल...