बगहा, मार्च 11 -- बेतिया। न्यू बस स्टैंड के समीप रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। महिला पूर्वी चंपारण के चकिया थाने के सिसवा बस्ठा निवासी धीरज कुमार की पत्नी ममता देवी (20) थी। ममता की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। उसे डेढ़ वर्ष का एक पुत्र अनूप कुमार है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। ममता की गला दबाकर हत्या करने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। उसके मामा दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार व मौसी का लड़का सन्नी कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मां ज्ञानती देवी ने जीएमसीएच मे बताया कि मेरी दूसरी पुत्री रूबी कुमारी की शादी रविवार की रात सामूहिक विवाह समारोह...