बिहारशरीफ, जून 30 -- मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछीशरीफ गांव की घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछीशरीफ गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत हो गयी। मृतका राहुल कुमार की 19 वर्षीया पत्नी राधा कुमारी है। मायके के लोग दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। राधा की चाची नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी रीना देवी ने बताया कि इसी साल दो मार्च को धूमधाम से शादी हुई थी। बारात के स्वागत के लिए कुछ रकम काट ली गयी थी। इसी बात का उसके ससुरालवाले ताना देते थे। वहीं, राहुल का दूसरी लड़की से संबंध था। इसका वह विरोध करती थी। इसी खुन्नस में ससुराल के लोगों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर परिवार के लोग बेलछीशरीफ गांव पहुंचे तो ससुराल के लोग फरार थे। उसकी हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देन...