मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- करजा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी पवन कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी (25) का रविवार शाम संदिग्ध स्थिति में शव मिला। शव का दाह संस्कार करने परिजन प्रतापपुर स्थित बेसिक स्कूल के समीप जा रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही शव छोड़कर सभी भाग गए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक की टीम ने घर से साड़ी के फंदे को जब्त कर लिया। पवन कुमार राम बैंड पार्टी में काम करता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि नंदनी ने आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसे एक 7 साल की पुत्री है। रविवार की सुबह पति-पत्नी में भोजन करने को लेकर विवाद हुआ था। मामले को लेकर नंदनी के भाई वैशाली जिले के मंसूरपुर निवासी ने करजा थाना में दहेज के लिए बहन की हत्या का आरोप लगाते...