दरभंगा, जून 22 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। थाना क्षेत्र के छोटकी कोनिया में नवविवाहिता राधा की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार छोटकी कोनिया निवासी राधे मुखिया की पुत्रवधू राधा की गत 20 जून की रात घर पर ही गले में फंदा लगाने मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर मृतका के मायके के परिजनों ने 21 जून को 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राधा के पति राजा मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की मां जमालपुर थाना क्षेत्र के मलई गांव निवासी राज किशोर मुखिया की पत्नी तारणी देवी ने पुत्री की मौत पर थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए जान से मार देने का आरोप लगाया है। आवेदन में तारणी देवी ने कहा है कि वर्ष 2024 में बेटी की शादी छोटकी कोनिया निवासी रा...