बगहा, नवम्बर 30 -- बगहा। पटखौली थाना क्षेत्र के पटेहरा बाजार में दवा दुकान संचालक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। युवक का शव दुकान में लटकता पाया। घटना रविवार की दोपहर की है। मृत दवा दुकानदार राजा कुमार (25) बगहा दो प्रखंड के लक्ष्मीपुर रामपुरवा के लक्ष्मीपूर गांव का निवासी है। वह विगत माह 10 माह से पटखौली थाना के पटेरा बाजार शिव मंदिर परिसर के पास दवा दुकान का संचालन कर रहा था। मृत राजा की मां रीता देवी ने बताया कि राजा दवा दुकान का संचालन के साथ साथ पढ़ाई भी कर रहा था । वह बीए का छात्र था। तीन बहन एवं एक भाई में सबसे बड़ा था। राजा परिवार का कमाऊ व्यक्ति था। वह 10 माह से पटेहरा बाजार में दवा दुकान का संचालन कर रहा था। मां रीता देवी ने कहा कि वे लोग राजा से बात करने के लिए शनिवार से फोन कर रहे थे। जब राजा का फोन नहीं मिला तो उसने अपने टिकु...