मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार की शाम खलिहान में रखा लगभग तीन बीघे धान का पुआल संदिग्ध परिस्थितियों में धू-धू कर जल गया। किसान राज कुमार त्रिपाठी ने मड़ाई के बाद खलिहान में पशुओं को चारा खिलाने के लिए पुआल रखा था। अचानक पुआल के ढेर से आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास किए, लेकिन तेज हवा होने के कारण कुछ ही देर में पुआल जलकर राख हो गया। वहीं किसान को हजारों रुपए की क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...