मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की थाना क्षेत्र के चारकोरिया गांव निवासी दीपू कुमार की पत्नी ममता कुमारी (23) की संदिग्ध स्थिति में झुलसने से मौत हो गई। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान भीखनपुर के एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। इधर, मृतका के पिता कुढ़नी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी संजय सहनी ने अपनी पुत्री ममता कुमारी को जला कर मार देने का आरोप दामाद समेत पांच लोगों पर लगाया है। उसने पुलिस को बताया बीते साल अपनी पुत्री की शादी दीपू कुमार से की था। शादी के बाद दहेज में रुपए की मांग को लेकर वह अक्सर बेटी को प्रताड़ित करता था। दो दिन पूर्व उसे जलाकर अस्पताल में भर्ती कराया और सभी फरार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद...