हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- राजापाकर । संवाद सूत्र बरांटी थाना क्षेत्र के चकबरूआ गांव में एक 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बरांटी थाने के एसआई राजीव राज सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे व घटना के संबंध में परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदन कुमार उम्र 35 वर्ष पिता गणेश राय चक बरुआ गांव निवासी अक्षयवट राय नगर ढाला से दक्षिण मुख्य सड़क पर ग्रेजुएट चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वह ग्रेजुएट चाय वाले के नाम से प्रसिद्ध था। वहीं मृतक चंदन कुमार की पत्नी कंचन देवी व मां बेबी देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लड़के चंदन को घर से बुलाकर ले गए थे। पता चला ...