पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हरिणामाड़ गांव में बुधवार को दिन में संदिग्ध स्थिति एक अधेड़ युवक का शव बरामद गया है। शव की पहचान गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के हसनदाग गांव निवासी 52 वर्षीय सूरज राम के रूप में की गई है। चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम करवाया। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि में अधिक शराब सेवन एवं रात भर ठंड में रहने के कारण मौत का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार जिस घर में सूरज राम रूका था उस घर के लोग ताला बंद कर कहीं भाग गए हैं। संबंधित लोगों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ आयुर्वेदिक ...