पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ‌पाटन थाना क्षेत्र के जंघासी गांव में शनिवार की रात में खेत पटवन करने गए 45 वर्षीया श्रवण भुइयां की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना के आधार पर पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पाटन के थाना प्रभारी सतीश पांडेय ने बताया कि शरीर पर किसी प्रकार के चोट की निशान नहीं पाया गया है। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। मृतक की पत्नी कमोदा देवी ने पति की हत्या की आशंका जताते हुए पाटन थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार शनिवार की शाम में श्रवण भुइयां खेत में काम करने गए थे। करीब 9 बजे खाना लेकर जाने पर उनका शव खेत में पड़ा हुआ पाया। गांव के ही सलीम अंसारी से ...