मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के तालीमपुर निवासी शत्रुघ्न सहनी (50) की बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक के छोटे भाई सरयुग सहनी ने पुलिस को बताया कि शत्रुघ्न सहनी सुबह में घर से निकले थे। मोबाइल पर बार-बार कॉल करने के बाद रिसीव नहीं किया तो उनकी पत्नी कृष्णा देवी खोजबीन करने लगी। इस बीच झाड़ी से उसका शव बरामद हुआ। शत्रुघ्न सहनी के बुजुर्ग पिता रिझों सहनी और मां समुंदरी देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। उनका पुत्र दीपक कुमार, सोनू कुमार और पुत्री चंचल कुमारी घटना से हदप्रभ है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बा...