अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ व नेक्स्ट्रो डीएस जैसे कफ सिरप में 48 फीसदी तक डायथिलीन की खतरनाक मात्रा पाए जाने से औषधि विभाग अलर्ट हो गया है। अलीगढ़ समेत वेस्ट यूपी के सभी जिलों में औषधि निरीक्षकों की टीमें संदिग्ध सिरप की तलाश में विशेष अभियान चला रही हैं। जनपद में बाहरी राज्यों में आए सिरप के 13 नमूने लिए गए। इनमें चार मानक अनुसार पाए गए हैं। बाकी की रिपोर्ट आना शेष है। जनपद में कफ सिरप का मार्केट शेयर 10 से 15 फीसदी तक बताया जा रहा है। खांसी, सर्दी, जुकाम, टीबी और गले की खराश में आमतौर पर इन सिरपों का उपयोग किया जाता है, लेकिन कुछ युवाओं द्वारा इन्हें नशे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। पंजाब, दिल्ली, गुजरात, बिहार और बंगाल में ऐसी सिरप की अवैध बिक्री के मामले पहले भी सामने आ च...