भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत बिहार के 32 जिलों के 105 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को आठ मई को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की एक बार फिर से जांच करानी होगी। यह जांच पटना में होगी। ये सभी शिक्षक विभाग की नजर में अभी भी संदिग्ध हैं। इस सूची में भागलपुर से एक शिक्षिका शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा 11 संदिग्ध शिक्षक मधेपुरा जिले के हैं। जबकि भागलपुर, सहरसा, किशनगंज और मुंगेर के एक-एक, सुपौल के तीन, मधेपुरा के 11, बांका के दो, जमुई के तीन, लखीसराय के दो, पूर्णिया के चार और कटिहार के तीन शिक्षक भी इनमें शामिल हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यालय द्वारा भेजी गई सूची में जिले की एक शिक्षिका शामिल हैं। उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...