हाथरस, मई 25 -- इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में हुई थी शिक्षकों की भर्ती 15 शिक्षकों के प्रमाण पत्र कूटरचित होने पर हुई थी शिकायत मूल पत्रावली उपलब्ध न कराने पर अब डीएम ने रोका वेतन पांच साल पूर्व नागरिक कल्याण,भ्रष्टाचार एवं अपराध निवारण समिति के राष्ट्रीय महासचिव ने इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में 15 शिक्षकों की कूटरचरित होने अभिलेखों के आधार पर बिना मान्यता के नियुक्त किए जाने की शिकायत की थी। एडीएम राजस्व लगातार मूल नियुक्ति पत्रावलियों की मांग बीएसए से की जा रही थी। पत्रावली उपलब्ध न कराने पर अब डीएम ने अग्रिम आदेशों तक बीएसए के वेतन पर रोक लगा दी है। अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, नागरिक कल्याण, भ्रष्टाचार एवं अपराध निवारण समिति ने पांच फरवरी 2020 को इंदिरा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में 15 सहायक अध्यापकों की ...