प्रयागराज, मई 10 -- शहर के होटल, लॉज और धर्मशालाओं में शनिवार को एसीपी मनोज कुमार की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के आसपास के होटल और लॉज की तलाशी ली गई। वहीं, मौजूद रजिस्टर को भी चेक किया गया और संचालकों को हिदायत दी गई, बिना पंजीकरण किसी भी व्यक्ति को न ठहराएं। रेलवे स्टेशन, चौक और घंटाघर के इलाकों के आसपास स्थित होटल और लॉज में खोजी कुत्ते दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीपी मनोज कुमार ने बताया कि होटलों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गई। संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया है की संदिग्ध व्यक्ति की शंका पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर कोतवाली पुलिस, खुल्दाबाद पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...