जहानाबाद, जून 1 -- अरवल निज संवाददाता। संदिग्ध व्यक्तियो पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में सदर थाने की पुलिस द्वारा सहार पुल, बैदराबाद बस स्टैंड, महुआ बाग टीओपी के पास रात्रि में वाहनों की जांच की गई। वाहनों को रोक गाड़ी में बैठे लोगों एवं डिक्की की गंभीरता से जांच की गई।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कीर्ति कमल ने बताया कि वाहन जांच का मुख्य उद्देश्य है कि लोग हथियार एवं अवैध सामान लेकर जिले से नहीं गुजरे। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों का आवागमन नहीं रहे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावे मोटरसाइकिल चालक को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में भी जानकारी दी गई एवं हेलमेट का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष क...