भागलपुर, मई 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता । ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिहार में भी प्रशासन सक्रिय हो गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दी गई है। एक और जहां बिहार में सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियो की छुट्टी रद्द कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर सहरसा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनकी निगरानी के संबंध में विशिष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।गुरुवार की देर रात में पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा वर्तमान परिदृश्य के आलोक में क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण करते हुए एसपी द्वारा बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा-सुपौल सीमा का निरीक्षण किया गया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष एवं ड्यूटी पर कार्यरत समस्त पदाधिकारियों व कर्मियों को सीमा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। साथ हीं संदिग्ध व्यक्तिय...