चित्रकूट, मई 10 -- चित्रकूट, संवाददाता। पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे ड्रोन हमलों को देखते हुए स्थानीय स्तर में हर समय सुरक्षा को लेकर निगरानी रखी जा रही है। खासकर भीड़ वाले इलाकों के साथ ही रेलवे स्टेशनों व ट्रैक पर निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस टीमें संदिग्ध वाहनों व लोगों की चेकिंग कर पूछताछ भी की जा रही है। जिले में खुफियातंत्र की टीमें भी सक्रिय की गई है। भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उनको नेस्तनाबूत करने के बाद लगातार ड्रोन हमले हो रहे है। जिसका पाकिस्तान को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। शासन स्तर से अलर्ट जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर भी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता दिखा रहा है। शुक्रवार की देर शाम एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने भरतकूप कस्बे में पैदल भ्...