भभुआ, नवम्बर 10 -- भभुआ शहर के विभिन्न होटल, मुसाफिरखाना व लॉज में तलाशी ली गयी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडीपीओ व मुख्यालय डीएसपी ने कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मंगलवार को होनेवाले विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले संदिग्ध लोगों की तलाश में होटलों में कैमूर पुलिस ने छापेमारी की। जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित होटल, लॉज, मुसाफिरखाना व धर्मशाला में तलाशी ली गई। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर एसडीपीओ मनोरंजन भारती, मुख्यालय डीएसपी गजेन्द्र कुमार व नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवानों ने भभुआ शहर के होटल, लॉज, मुसाफिरखाना व धर्मशाला में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अफसरो का कहना है कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से एकत्र होकर योजना बनाने ...