मिर्जापुर, फरवरी 1 -- मिर्जापुर,संवाददाता l क्षेत्र के भाईपुर कला गांव के सिवान में खेत में रखे धान के पुआल में शुक्रवार की रात में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई l आग लगने से करीब 13 बीघा का पुआल जलकर राख हो गया। बहादुरपुर गांव निवासी किसान दीपू गोस्वामी भाईपुर कला गांव में बंटाई पर खेत लेकर धान की खेती किए थे। धान की मड़ाई के बाद पुआल खेत में रखा हुआ था।शुक्रवार की शाम को लगभग नौ बजे सिवान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं l जबतक किसान मौके पर पहुंचे तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।देखते ही देखते सारा पुआल जलकर राख बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची शेरवा चौकी की पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। ग्रामीणों सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड का कहीं आता-पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...