विकासनगर, मई 24 -- दस दिन पहले संदिग्ध रूप से बाथरूम में गिरकर घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल से मिले डेथ मैमो के बाद पुलिस ने पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। एसएसआई थाना सहसपुर विकास रावत ने बताया कि शनिवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल से थाने को फरीदा बेगम पत्नी अफजल निवासी धर्मावाला सहसपुर का डेथ मैमो प्राप्त हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि महिला दस दिन पहले संदिग्ध रूप से बाथरूम में गिरकर घायल हो गई थी। जिसका इलाज महंत इन्दिरेश अस्पताल में किया जा रहा था। उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। बताया पुलिस ने शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...