अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा। ससुराल में संदिग्ध रूप से आग में झुलसी 24 वर्षीय विवाहिता निशा परवीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सिसकते हुए दम तोड़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंच सकता है। मामले में पुलिस आरोपी पति अकबर उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। नौगावां सादात के मोहल्ला अलीनगर निवासी अकबर उर्फ मोनू की पत्नी निशा परवीन शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में बुरी तरह झुलस गई थी। विवाहिता को लपटों में घिरा देख पति व अन्य ससुराल वाले घर से फरार हो गए थे। हंगामे के बीच मायके वालों ने उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत नाजुक देखते हुए जहां से बाद में उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था। मामले में विवाहिता क...