अयोध्या, जून 30 -- अयोध्या, संवाददाता। रुदौली से शहर आते समय क्षेत्र पर स्थित एक ढाबे पर तीन डिप्टी सीएमओ से एक युवक संदिग्ध रुप से धमकी भरे लिहाज में सीएमओ के बारे में पूछताछ कर रहा था। चिकित्सको ने उसकी तस्वीर लेने का प्रयास किया। जिसके बाद वह मौके से भाग गया। मामले में सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने सोमवार को डीएम व एसएसपी से मुलाकात करने की बात कही है। सीएमओ ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संदीप शुक्ला, डा. राममणि शुक्ला व डा. वेद प्रकाश त्रिपाठी रुदौली के एक अस्पताल को अनसील करके वापस लौट रहे थे। वह एक ढाबे पर रुककर भोजन कर रहे थे। इसी बीच एक संदिग्ध युवक आया। तीनों में सीएमओ कौन है, यह वह पूछने लगा। उसका रवैया धमकी भरा था। जब मौके पर मौजूद चिकित्सको ने इसका विरोध किया तो वह चला गया। उसके आने मकसद समझ नहीं आया। उन्होंने बताया...