समस्तीपुर, जनवरी 20 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलहरा गांव में रविवार की देर रात कार चालक संदिग्ध युवक के साथ हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मो मुनीफ के पुत्र मो दाऊद ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें उसने बताया है कि वे मधुबन गांव की ओर जाने के दौरान फुलहरा गांव स्थित चौराहा पर कार रोक कर फोन से हम दिशा की जानकारी ले रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हमें बिजली के खंबे में बांधकर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। वही दिए आवेदन में उसने 25 से 30 अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...