रुडकी, मई 6 -- सामाजिक कार्यकर्ताओं की मंगलवार को जिला पंचायत गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित हुई। देश में चल रहे युद्ध के हालात पर आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक और सतर्क रहने पर चर्चा हुई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष वाजपेयी ने कहा कि जिस तरह भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव है। किसी भी समय युद्ध के हालात हो सकते हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को सतर्क, सचेत और जागरूक रहने की जरूरत है। कहा कि यदि किसी कॉलोनी में संदिग्ध बांग्लादेशी, अवैध घुसपैठिया या संदिग्ध दिखाई दे और उसकी कोई पहचान नहीं हो पा रही है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति मांगीराम चौधरी, अनिरुद्ध पवार, रामगोपाल कंसल, मनीष शर्मा, दीपक शर्मा, अमित अग्रवाल, राहुल शर्मा, आदित्य त्यागी, डॉ नवीन सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...