प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाने के जरैया में शनिवार सुबह गांव के पास आए एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक से पहचान का प्रयास किया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। ग्रामीण गुरुवार को गांव में हुए चोरी के बाद से सहमे थे। युवक को संदिग्ध समझ कर पिटाई शुरू कर दी। पुलिस की पूछताछ में युवक ने खुद को मानधाता निवासी रवि शर्मा बताया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...