कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में छठ महापर्व की रात लक्ष्मीपुर गांव में एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में पता चला कि बिहार निवासी युवक रिश्तेदारी में आया हुआ था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है। लक्ष्मीपुर निवासी जीतेंद्र मिस्त्री के घर के लोग सोमवार की रात घाट पर छठ पूजा का प्रसाद अर्पण करने गए थे। घाट से लौटने पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। परिवारीजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चोर समझ कर युवक को पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना पता पश्चिमी चंपारण (बिहार) के धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी संजय प्रसाद बताया। बताया जा रहा है कि था...