शामली, अप्रैल 10 -- मंगलवार की देर रात एक घर मे संदिग्ध युवक के घुसने पर हंगामा हुआ। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। एक सिपाही ने वीडियो बनाई शुरू की तो भीड़ ने इसका विरोध किया। मोबाइल की छीना-झपटी में सिपाही के हाथ का अंगूठा भी टूट गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है। चौसाना चौकी के बाइपास पर एक परिवार से पुलिस को सूचना दी गई कि संदिग्ध युवक घर में घुसा था, जिसको पकड़ लिया गया। सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि लोगों की भीड़ मौके पर जमा है और संदिग्ध युवक को पानी की टंकी के कमरे में बंद किया हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की वीडियो बनानी शुरू कर दीं,जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने पुलिस से मोबाइल को छीनने की कोशिश की। इसको लेकर छीना झपटी हुई। इस छीना...