फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 22 -- मोहम्मदाबाद । थाना क्षेत्र के गांव नगला बहादुर निवासी अवनीश ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि 20 अप्रैल की बीती रात उनके दरवाजे पर बंधी भैंस अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई है l अवनीश ने ग्रामीणों व स्वजनों की सहायता से भैंस की खोजबीन की तो सुबह 4:30 बजे नदौरा रोड पर चार व्यक्ति अपने हाथों में रस्सी लेकर जा रहे थे तथा पिकअप आगे खड़ी हुई थी l ग्रामीणों ने चारों संदिग्ध युवकों को पड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया l प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चार संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है l पिकअप को भी कब्जे में लिया गया है तथा रस्सियों को भी बरामद किया गया है l जांच कर कार्रवाई की जाएगी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...