कुशीनगर, सितम्बर 17 -- कुशीनगर। एक दिन पूर्व तमकुहीराज के बिहार खुर्द में चाकू लगने से युवक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय समेत संदिग्ध नव युवकों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। सोमवार को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बिहार खुर्द बंगला टोला गेंदा खेली मैदान में पटहेरवा थाना क्षेत्र के मीर बिहार गांव निवासी 16 वर्षीय किशन कुशवाहा के पेट में मनबड़ युवकों ने चाकू घोंपकर लहुलूहान कर दिया था। इसके पहले मनबढ युवकों ने किशोर को चैटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर जान से मारने कि धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर दबंग टाइप का स्टेटस लगाने वाले युवकों की कुंडली खंगालनी में जुटी है। पुलिस संदेह के आधार पर भी कुछ युवकों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज समउर सर्वेश कुमार राय ने बताया क...