महाराजगंज, जनवरी 20 -- फरेंदा। फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मथुरा नगर टोला भारी वैसी निवासी पिंटू (25) घर के बगल में स्थित खेत की रखवाली करने कभी-कभी अपने पिता की जगह पर जाया करता था। शनिवार की शाम भोजन करके खेत की रखवाली करने गया और सुबह देर तक नहीं लौटा। बाद में खेत से लगभग 1 किलोमीटर दूर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर बगीचे में आम के पेड़ से उसका लटकता हुआ शव मिला। मौके पर पुलिस पहुंचकर सश को नीचे उतारकर पंचनामा कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...