काशीपुर, सितम्बर 9 -- काशीपुर। ढेलापुल के पास बीते दिनों एक युवक का संदिग्ध शव मिलने के मामले में पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गन शॉट की पुष्टि हुई है। यूपी के ग्राम आजमपुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर निवासी अतर सिंह पुत्र स्व. धन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र सचिन चौहान बीते 6 वर्षों से अपनी पत्नी ज्योति के साथ मंशा देवी के पास मंदिर मौ. लोहरियान में किराये के मकान पर रहता था। बताया कि बीते 4 सितंबर की रात करीब 8.15 बजे उसका पुत्र बाइक लेकर घर से चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...