पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी में तैनात उपनिरीक्षक आकाश तेवतिया ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि चार दिसंबर को सरकारी प्रतिबिंव पोर्टल पर संदिग्ध मोबाइल नंबर प्राप्त हुए। जिसकी जांच उनके द्वारा की गई। जांच करने पर मोबाइल नंबर की लोकेशन थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बल्लभनगर कॉलोनी में हो रही थी। उक्त नंबरों पर तीन ठगी के मामले प्रदर्शित हो रहे थे। इसकी जांच साइबर सेल की मदद से की गई तो उक्त नंबर लखीमपुर खीरी जिले के मितौली निवासी भूपेश कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...