प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- सुवंसा, हिन्दुस्तान संवाद। नौडेरा डीह में शुक्रवार को अज्ञात महिला घर-घर जाकर किसी का पता पूछने से हड़कंप मच गया। इलाके में ड्रोन कैमरे की अफवाह फैलने से लोगों को शक हुआ और महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुवंसा चौकी इंचार्ज राहुल ने बताया कि महिला संत रविदास नगर भदोही की रहने वाली है। मुंगरा बादशाहपुर के एक कंपनी में सेल्स वर्कर है। पूछताछ में उसने बताया कि किसी रवीना सरोज ने उसे सुवंसा का पता और मोबाइल नंबर दिया था। मोबाइल नंबर नहीं लगने पर वह आसपास के लोगों से रबीना की जानकारी जुटा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...