बस्ती, मई 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर में धार्मिक किताबें बेचने के नाम 30 से अधिक महिलाओं के घूमने की सूचना पुलिस को मिली। इस सतर्क हुई पुलिस ने सीओ सिटी के नेतृत्व में उनके अस्थायी निवास पर पहुंची। महिला पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू किया। पूछताछ में उभरकर सामने आया कि महिलाओं का समूह लगातार भ्रमण पर रहता है और भिक्षावृत्ति करता है। अब इनके पते का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। शहर के गली मोहल्लों से लेकर प्रमुख कार्यालयों में महिलाओं का समूह घूमता दिखाई दे रहा है। पिछले चार दिनों से यह समूह शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों तक भ्रमण कर रहा है। कुछ के हाथ में एक धार्मिक किताबें हैं तो कुछ हाथ में सहायता करने की अपील का कागज है। इनमें बच्चे, किशोर, किशोरियां और गर्भवती महिलाएं तक शामिल हैं। यह लोगों से सहायता के नाम रुपये...