अयोध्या, सितम्बर 12 -- तारुन,संवाददाता। तारुन ब्लॉक की ग्रामसभा गौरा मजरे शिवनाथ निवासी 32 वर्षीय शिक्षक रमेश वर्मा की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। जिसमें परिजनों ने डेंगू की आशंका जताई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग फिरहाल इस तरह की किसी भी प्रकार की सूचना से इंकार कर रहा है। हालांकि क्षेत्र के सम्बंधित चिकित्सक मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेंगे। परिजनों के मुताबिक रमेश वर्मा की तबीयत कुछ दिन पहले खराब होने पर घरेलू उपचार किया गया। स्थिति में सुधार न होने पर ब्लड टेस्ट कराया गया, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। हालत बिगड़ने पर बड़े भाई शिक्षक राकेश वर्मा उन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले गए। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद वर्मा के अनुसार चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय बुधवार शाम रास्ते में ही उनकी मौ...