मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सक्षमता एक और दो में संदिग्ध पाए गए 129 शिक्षकों में 120 को क्लीन चिट मिल गई है। अक्टूबर 2024 में इनकी काउंसिलिंग कराई गई थी। काउंसिलिंग के दौरान मुजफ्फरपुर समेत अलग-अलग जिलों में 129 शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले थे। पहली सक्षमता परीक्षा की काउंसिलिंग में 105 शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध पाये गये थे। द्वितीय चरण की परीक्षा के 24 शिक्षकों के प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के दौरान संदिग्ध मिले थे। जांच के लिए मूल प्रमाणपत्रों के साथ इन्हें पटना बुलाया गया था। मई में जांच की गई और माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्छुस सलाम अंसारी ने रिपोर्ट विभाग को सौंपी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने अनुपस्थित रहनेवाले नौ शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई का आदेश संबंधित नियोजन इकाइयों को दिया है। जांच के बाद...