पीलीभीत, जुलाई 8 -- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची थाना न्यूरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम धनकुना निवासी छत्रपाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई 40 वर्षीय जसवंत कुमार पुत्र लाला राम शनिवार को सुबह करीब 11 बजे घर से गया था। शाम तक घर न लौटने पर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार को गांव के दो सौ मीटर दूरी पर खेतों की ओर शीशम के पेड़ से उसका शव लटका मिला। शव मिलने की जानकारी होने पर गांव के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो थानाध्यक्ष न्यूरिया सुभाष मावी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन भी आ गए। मृतक के ...