मेरठ, जून 14 -- गांव राली चौहान में एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में फांसी लगा ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार गांव निवासी संदीप की शादी 12 फरवरी 2024 को बिजनौर क्षेत्र निवासी नेहा से हुई थी। नेहा के पिता का आरोप है कि शादी में कार की जगह बुलेट बाइक दी थी। कार न मिलने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी। आरोप है कि बुधवार को नेहा को सुसराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर फांसी लगाने का प्रयास किया। बाद में सुसराल पक्ष के लोगों ने ही उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...