देवरिया, जुलाई 7 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने कमरा बन्द कर जलरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबितय बिगड़ने लगी। परिजन उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इसकी जानकारी होते ही मायके पक्ष के लोग मेडिकल कालेज के इमरजेंसी पहुंचे और ससुरालियों से बहस करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसीपार छावनी टोला निवासी उपेन्द्र की शादी चार वर्ष पूर्व लार थाना क्षेत्र के मठिया निवासी किरन(26) के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह किरन संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे का दरवाजा बंद कर जहरीला पदार्थ खा ली, इसकी जानकारी होते ही ससुराली आनन- फानन में फा...