गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- ¸मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थिातियों में लापता हो गई। शादी के बाद पहली बार नवविवाहिता मायके आई थी। परिजनों ने अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। शुक्रवार को नवविवाहिता पहली बार ससुराल से मायके आई थी। रात दस बजे नवविवाहिता पड़ोस में महिला संगीत में शामिल होने के लिए गई थी,लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं आई तो परिजनों ने भोजपुर थाने में तहरीर दी है। नवविवाहिता ने लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवरात भी पहन रखे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...