देवरिया, जुलाई 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। सपा नेता के निर्माणाधीन मकान पर चौकीदारी का काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मजदूर के परिजनों ने समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मामले की छानबीन में जुटी है। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ था। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार टोला निवासी परमहंस प्रसाद (45) पुत्र स्व. मंगरू प्रसाद मजदूर था। पिछले कुछ समय से वह समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता के विद्यालय व निर्माणाधीन मकान पर चौकीदारी का काम करता था। उसकी पत्नी कुसमावती भी सपा नेता के यहां झाडू- पोछा का काम करती थी। मंगलवार की रात परमहंस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके बेट...