देवरिया, फरवरी 7 -- सलेमपुर ,हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की देर रात को एक नव विवाहिता का शव उसके कमरें में मिला। स्थानीय लोगों की माने तो उसने दो पूर्व फांसी लगाकर जान दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद से परिवार के लोग फरार चल रहे हैं, मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बंजरिया निवासी शिवानी (21) ने सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली लाला निवासी बिट्टू प्रसाद के साथ एक वर्ष पूर्व लव मैरेज शादी की थी। स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों के शादी से परिवार के लोग संतुष्ट नही थे और आए दिन दोनों के बीच किसी ने किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ करता था। दो दिन पूर्व शिवानी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी,जिसके बाद परिजन उसके शव ...