प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। शहर के पुराना कटरा मोहल्ले में बुधवार को संदिग्ध परिस्थित में एक मकान में आग लग गई। आग की वजह से कमरे के अंदर दो बुजुर्ग फंस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों बुजुर्ग की जान बचाने के साथ ही आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह पता नहीं चली। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुराना कटरा में आसमां बीबी का मकान है। मकान को लेकर पारिवारिक विवाद भी चल रहा है। मकान में बुधवार को अज्ञात कारणों सो आग लग गई। आग की लपटें व धुआं देख मोहल्ले के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कमरे का ताला बाहर से बंद था, जबकि दो बुजुर्ग अंदर फंसे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर ताला तोड़कर दोनों बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद अथक प्रयास कर आग...