श्रावस्ती, मई 8 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। सिरसिया थाना क्षेत्र के जानकीनगर कला गांव में गुरुवार दोपहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकीनगर कला गांव निवासी रेखा (22) पत्नी गणेश वर्मा की कमरे में छत की कुण्डी से लटकता मिला। बलरामपुर जनपद के शेखापुर गांव निवासी जगदम्बा प्रसाद ने अपनी बेटी रेखा की शादी सिरसिया थाना क्षेत्र के जानकीनगर कला निवासी गणेश वर्मा पुत्र जोगीराम के साथ 3 साल पहले की थी जिसकी गुरुवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सिरसिया प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज अपने टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे ले लिया है। मायके के लोगों को सूचना दी गई और पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए...