हाथरस, जनवरी 12 -- हाथरस। कोतवाली सदर के आगरा रोड़ स्थित एक कालोनी में रहने वाले 15 साल के किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है। -- बहला फुसलाकर भगाने का आरोप मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने लगाया अपनी बेटी को पहले फुला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। । गांव के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसकी बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। काफी खोजबीन की मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। युवक ने बताया की युक्ति घर से पैसे और जीवरत लेकर फरार हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। -- पारिवार...