भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी संख्या-2 के रहने वाले 48 वर्षीय राजेश वर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोमवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उनकी पत्नी अमित वर्मा ने पुलिस को बयान दिया है जिसमें कहा है कि रविवार की शाम सात बजे उनके पति बाहर निकले थे। 7.40 बजे वे वापस लौटे तो उन्हें उल्टी होने लगी। वे घर में गिर पड़े। अन्य किराएदार की मदद से उन्हें इलाज के लिए मायागंज लेकर पहुंचे। सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। उनका कहना है कि घर से बाहर ही उनके पति ने कुछ खा लिया था जिस वजह से यह घटना हुई। इसको लेकर उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक न्यू होराइजीन स्कूल में स्कूल संयोजक बताए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...