देवरिया, फरवरी 19 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मईल थाना क्षेत्र के इटहुरा हजाम गांव में परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। शिक्षक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मईल थाना क्षेत्र के इटहुरा हजाम गांव के रहने वाले अजय कुमार कुशवाहा उर्फ मुन्ना (52) पुत्र स्व रामबड़ाई कुशवाहा सलेमपुर विकास खंड में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक थे। सोमवार की रात भोजन के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार की सुबह उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव देखते ही पत्नी गायत्री देवी दहाड़ मारकर...